फरीदाबाद में 25 से 28 दिसंबर तक गुर्जर संगम मेला, सूरजकुंड में दिखेगी समाज की सांस्कृतिक झलक

फरीदाबाद में गुर्जर समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहर को नई सोच और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ प्रदर्शित करने के उद्देश्य से 25 से 28 दिसम्बर 2025 तक सूरजकुंड मेला परिसर में गुर्जर संगम मेला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इस संबंध में रविवार को गुर्जर भवन में इसके बारे में जानकारी दी गई। समाज के सम्मानित प्रतिनिधियों और वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि यह चार दिवसीय आयोजन समाज के अतीत, वर्तमान और भविष्य के सांस्कृतिक, शैक्षिक, कला, क्रीड़ा एवं सामुदायिक आयामों को प्रस्तुत करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फरीदाबाद में 25 से 28 दिसंबर तक गुर्जर संगम मेला, सूरजकुंड में दिखेगी समाज की सांस्कृतिक झलक #SubahSamachar