नूंह: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक जुलेखान के परिजनों ने किया रोड जाम

पुन्हाना शहर के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार शाम हुए झगड़े में मारे गए जुले खां के मामले को लेकर गुस्साए परिजनों ने सोमवार दोपहर बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुन्हाना-जुरेहड़ा रोड पर जाम लगा दिया। जाम में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। करीब आधा घंटे तक रहे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले मृतक के परिजनों ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शाम 8 बजे तक का समय दिया था। जिस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा और शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नूंह: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक जुलेखान के परिजनों ने किया रोड जाम #SubahSamachar