लवी मेला: कुल्लू को जोड़ने वाले चार पुलों पर पहली बार नाइट विजन कैमरे से रहेगी नजर

लवी मेले के दौरान शहर के साथ सटे कुल्लू जिले में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कुल्लू को जोड़ने वाले चार पुलों पर पहली बार नाइट विजन कैमरे से नजर रहेगी। चारों पुलों पर रोशनी की व्यवस्था और 24 घंटे पुलिस जवानों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। शहर को कुल्लू जिले से जोड़ने वाले वजीर बावड़ी, ब्रौ, जगातखाना और चाटी पुल पर इस बार हुड़दंगियों पर पुलिस नकेल कसेगी। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहली बार जिला कुल्लू और शिमला प्रशासन ने कमर कसी है। कुल्लू जिले के उपमंडल निरमंड के ब्रौ, जगातखाना और चाटी क्षेत्र मेले के दौरान काफी संवेदनशील हो जाते हैं और यहां ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी चुनौतियां पेश आती हैं। इसे देखते हुए लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिला कुल्लू उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से पत्राचार कर इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम की अपील की है। इसी को लेकर सोमवार को एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ, थाना प्रभारी आशीष कौशल शामिल हुए। बैठक एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लवी मेले के दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही वजीर बावड़ी से वाया ब्रौ-जगातखाना-झाकड़ी होकर करवाई जाती है। ऐसे में यहां यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। इसे देखते हुए जिला कुल्लू पुलिस इस बार अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को यातायात और कानून व्यवस्था के लिए तैनात करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि वजीर बावड़ी, ब्रौ, जगातखाना और चाटी पुल पर रोशनी के पुख्ता इंतजाम होंगे। वहीं पुल के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे स्थापित होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लवी मेला: कुल्लू को जोड़ने वाले चार पुलों पर पहली बार नाइट विजन कैमरे से रहेगी नजर #SubahSamachar