VIDEO: कदम-कदम पर खतरा...हादसों का हॉटस्पॉट बना एत्मादपुर से छलेसर तक का राष्ट्रीय राजमार्ग
कुबेरपुर (आगरा)। एत्मादपुर से बुढ़िया का ताल, नगला परमसुख, नगला रामबक्स, भागूपुर (कुबेरपुर चौराहा), बंघारा, छलेसर और झरना नाला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अब हादसों के लिए कुख्यात बन गया है। इस पूरे कॉरिडोर पर कई ऐसे ब्लैक स्पॉट बन चुके हैं, जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 15:25 IST
VIDEO: कदम-कदम पर खतराहादसों का हॉटस्पॉट बना एत्मादपुर से छलेसर तक का राष्ट्रीय राजमार्ग #SubahSamachar
