VIDEO: मैनपुरी में स्टेशन रोड से हटाया अतिक्रमण, डीएम ने दी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी
मैनपुरी में रविवार की दोपहर जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि कोई भी रोड पर अतिक्रमण करने का प्रयास न करे। कुछ दुकानदारों ने स्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था जिलाधिकारी ने उन्हें तुरंत अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। कुछ लोगों से मौके पर ही जुर्माना भी वसूला। एक ढाबा संचालक सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल डाले हुए था, उससे पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश नगर पालिका की टीम को दिए। कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, ईओ नगर पालिका बुद्धि प्रकाश सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:17 IST
VIDEO: मैनपुरी में स्टेशन रोड से हटाया अतिक्रमण, डीएम ने दी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी #SubahSamachar
