सूरजपुर कोर्ट परिसर में आज चुनाव, अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह

गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर स्थित न्यायालय परिसर में आज चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है ।कोर्ट परिसर में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव को लेकर वकीलों में खासा उत्साह नजर आया। यह चुनाव बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए कराया जा रहा है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। उम्मीदवारों ने मतदान से पहले अपने-अपने समर्थकों से संपर्क कर समर्थन मांगा। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन और बार चुनाव समिति की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सूरजपुर कोर्ट परिसर में आज चुनाव, अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह #SubahSamachar