VIDEO : उत्तरकाशी में दो बार भूकंप से कांपी धरती, वरुणावत पर्वत से से गिरे पत्थर
उत्तरकाशी और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों में भय का माहौल है। भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:19 IST
उत्तरकाशी में दो बार भूकंप से कांपी धरती, वरुणावत पर्वत से से गिरे पत्थर #SubahSamachar