दिल्ली: पड़ोसी की हत्या के नीयत से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

द्वारका जिले में पुरानी रंजिश की वजह से पड़ोसी की हत्या के नीयत से घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशोें की पहचान दीपक उर्फ काला नटिया और सुबिंदर कुमार उर्फ फगवा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल और चोरी की स्कूटी बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा बदमाशों पर निगरानी कर रही थी। निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस को पता चला कि दो बदमाश अवैध हथियारों और चोरी की स्कूटी के साथ द्वारका सेक्टर 17 क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गोल्फ कोर्स रोड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स द्वारका के सामने पहुंची। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार दो लोगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान दीपक उर्फ काला नाटिया के कब्जे से एक पिस्टल मिली। पुलिस ने इनके कब्जे से जनकपुरी इलाके से चोरी स्कूटी बरामद कर ली। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसकी अपने एक पड़ोसी से निजी दुश्मनी थी। कुछ समय पहले उससे झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक जानकार से हथियार मंगवाया और सुबिंदर कुमार को वारदात में शामिल कर लिया। वहीं सुबिंदर कुमार ने बताया कि वह जबरन वसूली की कोशिश कर रहा था, लेकिन योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डाबड़ी निवासी दीपक पर पहले से लूटपाट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 16 मामले दर्ज हैं। उसे जनकपुरी के एक लूट के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है। वहीं डाबड़ी निवासी सुबिंदर कुमार पर पहले से हत्या, चोरी और लूटपाट के पांच मामले दर्ज हैं। नाबालिग रहते उसने डाबड़ी इलाके में हत्या की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली: पड़ोसी की हत्या के नीयत से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #SubahSamachar