डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास
खाद्य सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। बैठक में 20 से अधिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) से पिछले एक साल की रिपोर्ट मांगी तो कोई दिखा नहीं पाया। इसपर डीएम भड़क गए। उन्होनें कहा 25 एफएसओ तैनात हैं, लेकिन काम बिल्कुल खराब है। उन्होंने निर्देश दिए कि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच एफएसओ की सूची बनाएं। उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर एडीएम सिटी को भेजें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिले में लगातार विभाग की लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। समोसे एक ही तेल में बार-बार तले जा रहे हैं, चाइनीज फूड में अजीनोमोटो का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, मोमोज की चटनी और बिरयानी में रंग की मिलावट हो रही है, फलों को पकाने में खतरनाक केमिकल डाले जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास #SubahSamachar