UP: वाहन से राैंदी पत्नी...फिर बीमा की रकम हड़पने की थी तैयारी, आशिक पति की ऐसी खाैफनाक साजिश; रह जाएंगे दंग

एटा में पति ने प्रेम संबंधों में बाधक बनी पत्नी को रास्ते से हटाने और उसकी बीमा की रकम हड़पने के लिए मौत के घाट उतार दिया। गांव छितौनी के बाहर 22 सितंबर को हाईवे बाईपास के सर्विस रोड पर महिला का शव मिला था। परिजन ने दुर्घटना में मौत होने की बात कही थी और मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल से पूरा राज खुल गया। पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली देहात थाना प्रभारी जेके गौतम ने बताया कि गांव छितौनी निवासी पंकज के गांव की महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे। 22 सितंबर को पंकज ने अपने मित्र दिलीप कुमार निवासी नगला शीशिया के साथ मिलकर योजना बनाई। इसके तहत दोनों आरोपियों ने एक लोडर वाहन किराए पर लिया और गांव के बाहर सर्विस रोड पर खड़े हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वाहन से राैंदी पत्नी...फिर बीमा की रकम हड़पने की थी तैयारी, आशिक पति की ऐसी खाैफनाक साजिश; रह जाएंगे दंग #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #EtahMurderCase #WifeMurderCase #UpPolice #SubahSamachar