Meerut News: एलएलएम पाठ्यक्रम में पहले की तरह सीट आवंटन की मांग
मेरठ। वर्तमान शैक्षिक सत्र में एलएलएम पाठ्यक्रम में सीटों की कटौती से अधिकतर छात्र-छात्राएं परेशान हैं। विवि प्रशासन से पूर्व की तरह ही सीटें आवंटित करने की मांग की गई है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से वर्तमान सत्र में सभी एलएलएम संस्थानों में 20-20 सीट आवंटन की गई हैं और इससे स्ववित्त पोषित संस्थान पूर्ण रूप से प्रभावित हुए हैं। पिछले वर्ष की 1640 सीट के सापेक्ष इस वर्ष 900 सीट का आवंटन छात्रों के शैक्षिक हितों की अनदेखी है। इस संबंध में सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन की ओर से सीसीएसयू कुलपति को ज्ञापन भी दिया गया है। फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट एडवोकेट नितिन यादव का कहना है कि सीट कम होने से उपलब्ध सीटों के सापेक्ष जो छात्र हैं, उनको प्रवेश के लिए पहले की अपेक्षा अधिक शुल्क देनी पड़ सकती है। इसका असर यह होगा कि निम्न वर्ग के छात्र विधिक शिक्षा से विमुख हो जाएंगे। इसलिए विश्वविद्यालय को इस पर विचार करना चाहिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:48 IST
Meerut News: एलएलएम पाठ्यक्रम में पहले की तरह सीट आवंटन की मांग #DemandForSeatAllocationInLLMCourseAsBefore #SubahSamachar