VIDEO: बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक, डीएम बोले- एसआईआर के कार्य को समय से पूरा करें

मैनपुरी के करहल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का अभियान चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तहसील सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों को एसआईआर का महत्व बताकर उनकी समस्याओं को सुनाकर निवारण भी किया। कहा कि एसआईआर के कार्य को समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर बहुत महत्वपूर्ण है। मतदाताओं की गणना के लिए चार दिसंबर तक यह अभियान चलेगा। चार दिसंबर तक गणना प्रपत्र बांटकर उन्हें भरवाकर एकत्रित भी करना है। हर मतदाता को गणना प्रपत्र समय से मिलें। मतदाताओं को इसके बारे में बताकर गणना प्रपत्र के सभी कॉलम को भरवाकर समय से जमा कराएं। एसडीएम सुनिष्ठा सिंह, तहसीलदार संतोष राजौरिया मौजूद रहे। एसआईआर की बैठक में कुछ बीएलओ और सुपरवाइजर के मोबाइल चलाने पर डीएम ने फटकार लगाई। तहसील में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक, डीएम बोले- एसआईआर के कार्य को समय से पूरा करें #SubahSamachar