VIDEO : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छह साल पूरे होने पर हुआ भिवानी में जिला स्तरीय कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कस्बा तोशाम में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को 19वीं किस्त की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि और सशक्त नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल छह वर्ष पूरे हुए हैं। यह योजना केवल आर्थिक सहायता प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के अन्नदाताओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है। पिछले 10 वर्षों में कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। छोटे किसानों को सीधे आर्थिक सहायता मिलने से उनकी आय बढ़ी है और जीवन स्तर में सुधार आया है। यह योजना किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छह साल पूरे होने पर हुआ भिवानी में जिला स्तरीय कार्यक्रम #SubahSamachar