VIDEO : वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम को लेकर जिला हमीरपुर भाजपा की हुई विशेष बैठक

भाजपा हमीरपुर जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा की सोमवार को न नेशन वन इलेक्शन मुद्दे को लेकर पार्टी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष रूप से वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ नादौन विधानसभा क्षेत्र के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करतार सिंह सांखला के हस्ताक्षरों व उनके विचारों के साथ किया गया। राकेश ठाकुर ने कहा कि इस बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कहा कि जो प्रस्ताव पंचायत प्रतिनिधियों, जिला परिषदों ब्लॉक समिति सदस्यों या बुद्धिजीवियों से आएंगे उनको राष्ट्रपति को पहली मार्च को प्रदेश संगठन के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि जल्द ही सभी मंडल कार्यकारिणियों की घोषणा भी हो जाएगी और सभी आगामी कार्यक्रमों की सूची भी जल्द सभी मंडल स्तरों पर दे दी जाएंगी। इस विशेष बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष वन नेशन वन इलेक्शन , संयोजक देशराज शर्मा, पूर्व महामंत्री अजय रिंटू, पूर्व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित सभी 10 मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम को लेकर जिला हमीरपुर भाजपा की हुई विशेष बैठक #SubahSamachar