काशी में बढ़ती भीड़ को लेकर डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीना ने जारी किया अलर्ट, VIDEO

पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और गंगा घाटों पर संभावित हादसों को देख पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में जुट गई है। शुक्रवार को डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीना ने रविदास घाट से नमो घाट तक गंगा में भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने दो नाविकों को चालान भी किया। साथ ही बिना लाइफ जैकेट के नौकायान कर रहे पर्यटकों और नाविकों को चेतावनी दी। डीआईजी शिवहरि मीना भीड़ को देख सबसे पहले रविदास घाट पहुंचे। इसके बाद नाव से सभी घाटों का भ्रमण किया। पाया कि कुछ नाविक यात्रियों को बिना लाइफ जैकेट पहनाए गंगा भ्रमण करा रहे थे। इस पर तत्काल कार्रवाई की। दोनों नाविकों का मौके पर ही चालान किया, जबकि लाइफ जैकेट न पहनाकर सवारी कराने वाले नाविकों की नावों को खड़ा करा दिया गया। कहा कि जो भी नाविक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें चिह्नित कर नोटिस भेजा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


काशी में बढ़ती भीड़ को लेकर डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीना ने जारी किया अलर्ट, VIDEO #SubahSamachar