गुरुग्राम: मानसेर में सड़क पर कीचड़ का अंबार, आवाजाही में परेशानी

नगर निगम मानेसर को बने लगभग पांच साल हो गए हैं। दिसंबर 2020 में निगम की स्थापना हुई थी, लेकिन मानेसर गांव के हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। ऐसे में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानेसर से कासन गांव की तरफ जानी वाली सड़क पर कूड़ा व नालों का पानी सड़क पर बह रहा है। कई जगह पर भारी कीचड़ जमा है। दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि हमने नगर निगम मानेसर में कई बार इस समस्या के बारे में शिकायत दी है, लेकिन नगर निगम अभी तक इलाके में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सड़क के पास कई गलियों में हालात गंभीर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: मानसेर में सड़क पर कीचड़ का अंबार, आवाजाही में परेशानी #SubahSamachar