निकाले गए कर्मियों की बहाली को लेकर साथियों का कार्य बहिष्कार, VIDEO
संविदा विद्युत कर्मियों का आंदोलन बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। लालानगर पावर हाउस पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने एसडीओ को हटाने और निकाले गए संविदा कर्मियों को वापस बहाल करने की मांग की। उन्होंने कार्य बहिष्कार किया। चेताया कि मांग पूरी नहीं होने तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। संविदा कर्मियों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। बिना उचित कारण कुछ कर्मियों को कार्य से हटा दिया गया है। जिससे संविदा कर्मियों में भारी आक्रोश है। स्पष्ट कहा कि जब तक निकाले गए कर्मियों को वापस नहीं लिया जाता और एसडीओ को हटाने की मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। आरोप लगाया कि एसडीओ कर्मियों को धमकी दे रहे है जिसका वीडियो भी उन लोगो के पास मौजूद है। पहले भी कई बार अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। मौके पर आलोक, अनुराग, राधेश्याम, अनूप, विकास, रामदास, राजन, मुलायम, देवी प्रसाद आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 19:35 IST
निकाले गए कर्मियों की बहाली को लेकर साथियों का कार्य बहिष्कार, VIDEO #SubahSamachar
