मंधना के पास आवास विकास में रोक के बावजूद हो रहे निर्माण

मंधना के पास आवास विकास योजना संख्या 4 बीते 16 सालों से मुआवजे की विसंगति को लेकर अधर में लटकी पड़ी है। आवास विकास परिषद ने यहां बीते 16 सालों से किसी भी तरह की बिक्री और निर्माण पर रोक लगा रखी है लेकिन इसके बावजूद मंधना टिकरा मार्ग पर पेम गांव के पास इस जमीन पर निर्माण कार्य जारी है। लोगों ने 2 मंजिला मकान तक बनवा लिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मंधना के पास आवास विकास में रोक के बावजूद हो रहे निर्माण #SubahSamachar