जालंधर में कांग्रेस का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन
जालंधर में बुधवार को नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नेताओं ने कहा कि पीने का गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर खड़ा है लोग परेशान हैं, मेयर-कमिश्नर लोगों की तो छोड़ो पार्षदों की भी नहीं सुन रहे जिन्हें जनता ने चुनकर आवाज उठाने के लिए भेजा था। शहर भर में हालात लगातार बद से बद्तर होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक उत्तर बाबा हेनरी, वेस्ट विधानसभा प्रभारी सुरिंदर कौर, पार्षद देशराज जस्सल, नीरज जस्सल ने कहा कि आप नेता शहर में उद्घाटन किए हैं काम तो लोगों के हो नहीं रहे। आवारा पशु और कुत्तों सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे हादसे हो रहे हैं। एनओसी के रेट भी बढ़ा दिए, जिससे विकास कार्य रुक गए और इसका असर निगम के खजाना पर पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 12:03 IST
जालंधर में कांग्रेस का नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन #SubahSamachar
