Jammu: मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बबल गुप्ता की देखरेख में विजयपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुर्व मंत्री यशपाल कुंडल, पुर्व विधायक इंदू पवार,संजीव शर्मा के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में एसडीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर बबल गुप्ता, पुर्व मंत्री यशपाल कुंडल, पुर्व विधायक इंदू पवार ने कहा कि मनरेगा गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लिए रोजगार की गारंटी है। इस योजना का नाम बदलना केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि मजदूरों की पहचान और उनके अधिकारों पर सीधा हमला है। मनरेगा के नाम और इसके मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक ही काम पकड़ लिया है, गरीब को उलझाओ, मजदूर को थकाओ और असली मुद्दों से ध्यान हटाओ। इसी साजिश के तहत मनरेगा जो गरीब की जीवन रेखा है, उस पर सीधा हमला किया जा रहा है। केंद्र सरकार का यह फैसला जनविरोधी है और इससे ग्रामीण मजदूरों में असंतोष फैल रहा है। ने कहा कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में सहित कांग्रेस और इंटक के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:48 IST
Jammu: मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन #SubahSamachar
