कुरुक्षेत्र: अब बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत होगी कांग्रेस : राव नरेंद्र
कांग्रेस पार्टी अब अपने संगठन को प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने जा रही है। पंजाबी धर्मशाला में मंगलवार से दस दिन तक आयोजित होने वाली कार्यशाला भी उन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है। यह कार्यशाला कारगर साबित होगी। यह दावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने किया। यहां पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत लगाए जाने वाली कार्यशाला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में अब किसी भी स्तर पर गुटबाजी नहीं है। जो नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिम्मेदार नेताओं द्वारा रायसुमारी के बाद ही पूरी पारदर्शिता के साथ बनाए गए हैं। अब उन्हीं हरियाणा व उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों को पार्टी की नीतियों के साथ-साथ ग्राउंड स्तर पर किए जाने वाले कार्य से अवगत कराने के लिए ही इस कार्यशाला में पारंगत किया जाएगा। राव नरेंद्र ने कहा कि इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता पार्टी संगठन, लक्ष्य व इतिहास से अवगत कराएंगे। पूरे 10 दिन तक कोई न कोई बड़ा नेता यहां पहुंचेगा और इसके लिए शैडयूल बनाया जा चुका है। कार्यशाला में पार्टी नेता प्रतिपक्ष गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचेंगे। यह अभी तय नहीं है लेकिन उनका आगमन तय हो चुका है। दूसरे प्रदेशों में भी हुए ऐसे कार्यक्रमों में दोनों नेता पहुंचे हैं। ऐसे में यहां भी संभावना बढ़ जाती है। बॉक्स कार्यशाला की तैयारी पूरी, जिलाध्यक्षों में दिखेगा नया जोश पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का कहना है कि कार्यशाला की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें दिए जाने वाले गुरों के बाद जिलाध्यक्षों में नया जोश व उत्साह दिखाई देगा, जिसका आगे भी असर दिखाई देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:21 IST
कुरुक्षेत्र: अब बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत होगी कांग्रेस : राव नरेंद्र #SubahSamachar
