VIDEO: जिला अस्पताल में सफाई का संकट, वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने बंद किया काम
मथुरा के महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल में सोमवार को मानदेय न मिलने से नाराज 16 सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। उन्होंने वेतन न मिलने पर काम बंद रखने की चेतावनी दी। सीएमएस ने ठेकेदार से वार्ता करने के बाद सफाई कर्मियों से काम कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिला अस्पताल में ठेका कर्मी के रूप में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। सोमवार को वेतन की मांग को लेकर कार्य बंद कर अस्पताल की पार्किंग में एकत्रित हुए। इसकी जानकारी सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल को हुई तो उन्होंने ठेकेदार से बात की। सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि ठेकेदार एक माह की तनख्वाह सोमवार को तथा अन्य भुगतान एक सप्ताह में करने को राजी हो गया। इसकी जानकारी सफाई कर्मियों को दी,लेकिन वह पूरा भुगतान लेने की मांग पर अड़े रहे। कई बार समझाने के बाद भी उन्होंने कार्य नहीं किया। इधर, लक्ष्मी ने बताया कि उन्हें पिछले कई माह से मानदेय नहीं दिया गया है। वह बिना पैसों के कार्य कर रही हैं। कई बार मानदेय की मांग की गई है, लेकिन हर बार टाल दिया जाता है। कर्मचारी मधु शेखर ने कहा कि सभी कर्मचारियों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 17:43 IST
VIDEO: जिला अस्पताल में सफाई का संकट, वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने बंद किया काम #SubahSamachar
