ललितपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व

जनपद में क्रिसमस दे पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को सेंट जॉन्स चर्च सी एनआई आयोजित हुई प्रार्थना सभा में पादरी संदीप लाल ने अपना उद्बोधन दिया। बच्चों ने परिसर में झांकी सजाई। इस मौके पर सदस्य डेविड ईसाचरण, जॉन वास्को, अनीता क्रोजर , अनूप, हैरिसन, अनुराग, प्रतीक चरण, नम्रता वास्को आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 07:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ललितपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व #SubahSamachar