रोहतक में पीजीआईएमएस के शिशु रोग विभाग के वार्ड 14 में मनाया क्रिसमस

पीजीआईएमएस के पीडियेट्रिक वार्ड 14 के एचडीयू में बुधवार को क्रिसमस मनाया गया। चिकित्सा अधीक्षक एवं शिशु रोग विभाग अध्यक्ष डॉ. कुंदन मित्तल ने कहा कि पीजीआईएमएस बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को खुशी और आनंद देना है। खासकर, उन बच्चों को जो अस्पताल में काफी समय से भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अलका यादव ने बच्चों के साथ मिलकर जश्न में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. अलका यादव ने कहा कि क्रिसमस के उपलक्ष्य में कैंसर रोग से पीड़ित बच्चों को उपहार दिए गए। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर नृत्य किया। बच्चों को खुश देखना ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है। यह त्यौहार हमें प्यार ,खुशी और एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बच्चे लंबे समय तक वार्ड में भर्ती रहकर मायूस हो जाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम उनके चेहरे पर खुशी लेकर आते हैं। इससे उनके इलाज में भी सहायता मिलती है। यदि इस प्रकार खेलते कूदते रहे तो वे जल्दी स्वस्थ होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक में पीजीआईएमएस के शिशु रोग विभाग के वार्ड 14 में मनाया क्रिसमस #SubahSamachar