फगवाड़ा के गांव चक हकीम में बच्चे सीख रहे कुश्ती के गुर
एक तरफ जहां आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है वहीं फगवाड़ा के गाँव चक हकीम में शिंदर पाल बच्चों को कुश्ती के गुर सिखाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। बच्चे भी बिना सर्दी की परवाह किए लगन से मेहनत कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 12:45 IST
फगवाड़ा के गांव चक हकीम में बच्चे सीख रहे कुश्ती के गुर #SubahSamachar
