पानीपत: केमिकल युक्त पानी से खराब हुई किसान की ढाई एकड़ धान की फसल, गेहूं की भी नहीं हुई बिजाई
इसराना के किसान जयदीप की डेढ़ एकड़ में खड़ी धान की फसल खराब हो गई। खेत में अब भी डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा है। ऐसे में गेहूं की भी बिजाई नहीं हो पा रही है। किसान ने इसके आरोप नजदीकी की एक फैक्टरी मालिक पर लगाए हैं। किसान आरोप है कि फैक्टरी मालिक खुले में पानी छोड़ रहा है और उनकी करने के बाद भी अपनी दूषित पानी का प्रबंध नहीं किया जा रहा है। किसान ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जयदीप ने बताया कि उनके इसराना में परढाना रोड पर पानीपत-गोहाना रेल लाइन पर खेत हैं। उनके खेत के नजदीक करीब तीन एकड़ में एक फैक्टरी है। फैक्टरी मालिक पहले दूषित पानी ड्रेन में छोड़ता था। अब पानी उनके खेतों में आना शुरू हो गया है। उनके करीब डेढ़ एकड़ पानी घुस आया है। दूषित पानी के चलते उनकी धान की फसल खराब हो गई है। उन्होंने फैक्टरी मालिक से पानी रोकने की बात कही तो उन्होंने अपने खेत का प्रबंध खुद करने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्टरी का पानी खेत में लगातार आ रहा है। ऐसे में उनके खेत की उपजाऊ शक्ति भी खत्म हो गई है। इसमें भविष्य में फसल होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उन्होंने खेतों का मौका देकर फैक्टरी मालिक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक अपने दूषित पानी का प्रबंध करने की बजाय उनको अपने खेत का बचाव खुद करने की बात कहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 18:22 IST
पानीपत: केमिकल युक्त पानी से खराब हुई किसान की ढाई एकड़ धान की फसल, गेहूं की भी नहीं हुई बिजाई #SubahSamachar
