VIDEO: देर रात टेंट गोदाम में लगी आग, बोलेरो संग लाखों का सामान जला
सीतापुर जिले के रेउसा क्षेत्र के खुरवलिया चौराहे पर सोमवार देर रात अभिषेक सिंह के टेंट गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। अभिषेक सिंह रोज की तरह शाम को गोदाम बंद कर घर चले गए थे। आधी रात के करीब तीन बजे गोदाम से उठता धुआं और लपटें देखकर पड़ोसी ने तुरंत उन्हें इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अभिषेक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने इतना भयावह रूप ले लिया था कि पूरा गोदाम लपटों में घिर चुका था। देखते ही देखते टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं गोदाम मे खड़ी बेलोरो गाड़ी भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह स्वाहा हो गई। गोदाम मालिक ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 08:33 IST
VIDEO: देर रात टेंट गोदाम में लगी आग, बोलेरो संग लाखों का सामान जला #SubahSamachar
