अंबाला: हरियाणा के इतिहास, सामान्य ज्ञान के प्रश्न रहे आसान, तर्कशक्ति के प्रश्नों ने लिया समय

सीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट पूरी हो गई। परीक्षा देने के बाद युवाओं के चेहरे खिले दिखे। युवाओं को परीक्षा आसान लगी और उन्होंने उत्तीर्ण होने की उम्मीद जताई। वहीं, सुबह 11:45 पर परीक्षा खत्म हुई तो परीक्षा केंद्र के बाहर वाहनों की लाइन लग गई। इस शिफ्ट में 4 हजार 466 युवाओं को केंद्र मिला था। परीक्षार्थियों के परिजन अपने बच्चों का इंतजार करते दिखे। शहर में राजस्थान, हिसार, भिवानी, दिल्ली के युवा भी परीक्षा देने पहुंचे। राजस्थान की पूजा ने बताया कि परीक्षा में हरियाणा के इतिहास, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी के प्रश्न, हिंदी भाषा के प्रश्न व मुहावरे के प्रश्न आए। रीजनिंग के प्रश्न वैसे तो आसान रहे, लेकिन प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया भी, इनको करने में समय लगा। वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षार्थियों को आवाजाही में दिक्कत नहीं आई। अब दोपहर 3 बजे शाम की शिफ्ट शुरू होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला: हरियाणा के इतिहास, सामान्य ज्ञान के प्रश्न रहे आसान, तर्कशक्ति के प्रश्नों ने लिया समय #SubahSamachar