गुरुग्राम: जमीन के फेरे में फिर फंसा खेड़कीदौला टोल प्लाजा शिफ्ट करने का मामला

गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने का मामला एक बार फिर जमीन के विवाद में फंस गया है। जिला प्रशासन ने टोल प्लाजा के लिए पचगांव के बाद कुकरौला में जगह उपलब्ध कराई थी। हालांकि कुकरौला में सुरक्षा से जुड़ा मामला होने पर काम रुक गया था। करीब एक माह बाद भी टोल प्लाजा के लिए जमीन का हल नहीं निकला है। ऐसे में टोल प्लाजा शिफ्ट करने का मामला लगातार लटकता जा रहा है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को पहले पचगांव में 28 एकड़ जमीन मिली थी। इस पर जमीन पर जोरशोर से काम शुरू हुआ और लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण टोल प्लाजा को सहरावन और पचगांव के बीच कुकरौला गांव के राजस्व में जमीन दी गई थी। इस पर काम शुरू हुआ तो सुरक्षा का हवाला दे दिया गया।इसके बाद टोल प्लाजा के लिए निर्माण कार्य रोक दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: जमीन के फेरे में फिर फंसा खेड़कीदौला टोल प्लाजा शिफ्ट करने का मामला #SubahSamachar