फरीदाबाद में तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 10 एकड़ भूमि पर चल रहा था निर्माण
फरीदाबाद में डीटीपी दस्ते ने गांव नगला माजरा, चांदपुर, रायपुर कला और जफरपुर माजरा में विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में तोड़-फोड़ अभियान चलाया। 10 एकड़ में ये कॉलोनियों विकसित की जा रही थी। इनमें नौ मकान और ऑफिस, 60 डीपीसी और दो बाउंड्री वॉल को दस्ते ने तोड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:36 IST
फरीदाबाद में तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 10 एकड़ भूमि पर चल रहा था निर्माण #SubahSamachar
