VIDEO: भैंस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, सड़क पर खींच ले गई; चार लोग घायल

आगरा के बाह में ई-रिक्शा से अस्पताल जा रहे परिजन और रिश्तेदारों की बुधवार की दोपहर उस वक्त जान खतरे में पड़ गई, जब पुरा कनेरा मार्ग पर नहर के पास बिदकी भैंस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भैंस की सांकड़ ई-रिक्शा में फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भैंस ई-रिक्शा को करीब 10 मीटर तक घसीट ले गई। इस दौरान सड़क पर पलटे ई-रिक्शा में सवार लोग घायल हो गये। आरती की गोद में 4 महीने की बच्ची दिव्यांशी थी, उसे खरोंच तक नहीं आई। अर्जुनपुरा के रामकरन ने बताया कि वह अपनी पत्नी रामा के साथ अपने साले पुरा खरगजीत के मान सिंह, सलहज आरती को ई-रिक्शा से बाह अस्पताल ले जा रहे थे। पुरा कनेरा मार्ग पर नहर के पास एक भैंस बिदक गई। भैंस की सांकड़ ई रिक्शा के अगले हिस्से में फंस गई। बिदकी हुई भैंस ई-रिक्शा को खींच ले गई, खींचते समय ई-रिक्शा पलट गया। उसमें सवार सभी लोग सड़क पर घिसट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने भैंस की सांकड़ को हटाया, फिर घायलों को बाहर निकाला। ई-रिक्शा को खड़ा किया और उसी में इलाज के लिए बाह सीएचसी पर पहुंचे। आरती के पैर में फ्रैक्चर और गहरा घाव हो गया है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: भैंस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, सड़क पर खींच ले गई; चार लोग घायल #SubahSamachar