Meerut: दुकान से सामान लेने गए बीएसएफ जवान के साथ मारपीट, एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित
मेरठ। दुकान पर सामान लेने गए बीएसएफ जवान के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी, जिसमें जवान घायल हो गया। पीड़ित शनिवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत लेकर पहुंचा। पीड़ित फौजी हिमांशु यादव ने बताया कि वो लोहियानगर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं। उसी क्षेत्र में ही एक खोखा है। बताया कि खोखा संचालक के पास उनके कुछ पैसे उधर थे, जिसको लेने के लिए वो गए थे और साथ ही अपने बेटे के लिए सामान भी खरीदा। आरोप है कि पास ही में खड़े काजीपुर के रहने वाले रिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर फौजी से पहले गाली गलौच की, फिर मारपीट शुरू कर दी। भीड़ इक्कठा होती देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित फौजी हिमांशु ने बताया कि इस मामले की शिकायत लोहियानगर थाने में भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 17:32 IST
Meerut: दुकान से सामान लेने गए बीएसएफ जवान के साथ मारपीट, एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित #SubahSamachar