VIDEO : हरदोई में जेब में मोबाइल फटने से सड़क पर गिरे बाइक सवार साले-बहनोई, दोनों घायल
बहनोई के साथ बाइक से जा रहे युवक की पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। इसके कारण बहनोई और युवक सड़क पर गिर गए। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के समुदा निवासी अजीत कुमार (26) मजदूरी करता है। बुधवार शाम वह अपने बहनोई देहात कोतवाली क्षेत्र के बनियानीपुरवा निवासी राम किशोर (30) को लेने नुमाइश चौराहा गया था। बाइक से दोनों वापस समुदा जा रहे थे। बाइक अजीत चला रहा था। हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर अचानक अजीत के मोबाइल पर काॅल आने लगी। इस पर एक हाथ से वह जेब से मोबाइल निकालने लगा। इसी दौरान मोबाइल फट गया। एक ही हाथ से बाइक चलाने के कारण अनियंत्रित होकर अजीत और राम किशोर गिर गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करया। अजीत के मुताबिक छह सात दिन पहले ही उसने 27 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 20:21 IST
हरदोई में जेब में मोबाइल फटने से सड़क पर गिरे बाइक सवार साले-बहनोई, दोनों घायल #SubahSamachar
