बर्मिंघम के बिज़नेसमैन पलविंदर सिंह पाली उप्पल को मान पंजाब अवॉर्ड
पंजाबी आर्ट एंड लिटरेचर सेंटर फगवाड़ा और मंथली मैगज़ीन संगीत दर्पण (पंजाब) ने पलविंदर सिंह पाली को यूके बर्मिंघम में पंजाबियों और पंजाबी मातृभाषा का झंडा बुलंद करने के लिए मान पंजाब अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर पंजाबी आर्ट एंड लिटरेचर सेंटर के प्रेसिडेंट तरनजीत सिंह (रिंपी) किनड़ा ने कहा कि अप्रवासी पंजाबियों ने विदेशों में नाम कमाया है और मेहनत और ईमानदारी से अपने बिज़नेस में बहुत तरक्की की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 08:13 IST
बर्मिंघम के बिज़नेसमैन पलविंदर सिंह पाली उप्पल को मान पंजाब अवॉर्ड #SubahSamachar
