बहराइच में जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की बीच सड़क हत्या

यूपी के बहराइच में शुक्रवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना नानपारा थाना क्षेत्र के हाईवे तिराहे पर करीब 3 बजे की है। ग्राम पंचायत मेहरबान नगर के मजरा फुलवरिया निवासी शाह मोहम्मद के पुत्र सहबूल अली (55) की हत्या की गई है। बताया गया कि सहबूल नमाज पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था। बाइक से आए दो नकाबपोशों ने कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया। एक ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारी। दूसरे ने चाकू से उसकी गर्दन और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे मौके पर उसने दम तोड़ दिया। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके घटना की जानकारी ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बहराइच में जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे युवक की बीच सड़क हत्या #SubahSamachar