बंगाणा: बाबा पहाड़िया मेला और विशाल भंडारे का आयोजन 26 दिसंबर को

उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत बाबा पहाड़िया मंदिर गांव थाना खास पजेण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन 26 दिसंबर को संपन्न होगा। मेले के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन कियाजाएगा। आयोजन में प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक अश्वनी वर्मा, बबली विर्दी, रवि, अक्षय वर्मा, राजवंत, मनोज राणा, हीरा लाल और राजू सेसोवालिया अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंच संचालन प्रताप चौहान की ओर से किया जाएगा, जबकि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा। आयोजन की देखरेख गद्दी नशीन ठाकुर व अशोक कुमार की ओर से की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बंगाणा: बाबा पहाड़िया मेला और विशाल भंडारे का आयोजन 26 दिसंबर को #SubahSamachar