Ayodhya: पहलगाम हमले के बाद अयोध्या में सुरक्षा और सख्त, एटीएस कमांडो के साथ रूट मार्च निकाला
रामनगरी अयोध्या में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। रामनगरी में तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों और देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए लता मंगेशकर चौक से रामपथ पर हनुमानगढी होते हुए रामजन्मभूमि और मुख्य मार्ग पर पुलिस ने एटीएस कमांडो के साथ रूट मार्च किया है। इस दौरान रामभक्तों में भी सुरक्षा की भावना जगी रहे इसको लेकर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि हमारे यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। हम अयोध्या में उनकी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं। सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। हमने एटीएस के दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मार्च किया है। अयोध्या जिले में अलग-अलग जगह पर बीडीएस की टीम जांच कर रही है। रूट मार्च लता मंगेशकर चौक से निकला, जो हनुमानढ़ी होते हुए रामजन्मभूमि और रामपथ से गुजरा। लोगों में यह संदेश दिया जा रहा है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है। सुरक्षा एजेंसियां रामनगरी की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:40 IST
Ayodhya: पहलगाम हमले के बाद अयोध्या में सुरक्षा और सख्त, एटीएस कमांडो के साथ रूट मार्च निकाला #SubahSamachar