चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया कदम, एक्सिस बैंक ने लगाई कियोस्क मशीन

मां चिंतपूर्णी दरबार में अब श्रद्धालु सुगम दर्शन पास और दान की प्रक्रिया बिना किसी परेशानी के खुद पूरी कर सकेंगे। चिंतपूर्णी मंदिर में एक्सिस बैंक की ओर से एक अत्याधुनिक कियोस्क मशीन लगाई गई है, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को आसान, तेज और पारदर्शी डिजिटल सेवा देना है। एसडीएम चिंतपूर्णी सचिन शर्मा ने इस कियोस्क मशीन का ट्रायल किया और इस दौरान मशीन की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने एक्सिस बैंक के अधिकारियों को कुछ सुधारात्मक सुझाव दिए और विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि सुगम दर्शन पास के लिए आधार कार्ड की प्रविष्टि को अनिवार्य किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया कदम, एक्सिस बैंक ने लगाई कियोस्क मशीन #SubahSamachar