सोनीपत में बिना लाइसेंस चल रही चटनी फैक्टरी पर डाला छापा, 600 किलो चटनी व अरारोट किया नष्ट

फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चटनी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा डाला। जांच के दौरान टीम ने फैक्टरी में तैयार की जा रही चटनी के नमूने भरकर प्रयोगशाला भेजे, वहीं मौके पर मिली करीब 600 किलोग्राम चटनी और अरारोट को नष्ट करा दिया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, एएसआई राजेश व जितेंद्र तथा एफएसओ डॉ. बीरेंद्र फैक्टरी में पहुंचे। टीम ने जांच के दौरान फैक्टरी संचालक से यूनिट संचालन का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर टीम ने फैक्टरी मालिक को नोटिस जारी करते हुए बिना लाइसेंस यूनिट चलाने और ग्रैप-4 लागू होने के बावजूद बॉयलर संचालित करने पर जवाब तलब किया है। पूर्व जांच में सामने आई थी अनियमितता सप्ताह भर पहले भी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने एसडीएम डॉ. निर्मल नागर के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र फिरोजपुर बांगर में निरीक्षण किया था। उस दौरान प्रदूषण फैलाने वाली कई इकाइयों को नोटिस जारी किए गए थे और कुछ को बंद भी कराया गया था। इसी कार्रवाई के दौरान यह चटनी बनाने वाली फैक्टरी भी जांच के दायरे में आई थी। जांच में सामने आया था कि फैक्टरी में बिना टमाटर के अन्य सामग्री मिलाकर चटनी तैयार की जा रही थी, जिसके बाद एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मौके पर नष्ट कराया गया अवैध खाद्य पदार्थ बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने लोडर मशीन मंगवाकर गड्ढा खुदवाया और वहां बरामद चटनी व अरारोट को डालकर पूरी तरह नष्ट करा दिया। एफएसओ डॉ.बीरेंद्र ने बताया कि लिए गए सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद फैक्टरी संचालक के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोनीपत में बिना लाइसेंस चल रही चटनी फैक्टरी पर डाला छापा, 600 किलो चटनी व अरारोट किया नष्ट #SubahSamachar