VIDEO: यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों पर लगेगी लगाम....अधिकारियों ने की बैठक, दिए ये निर्देश
यमुना एक्सप्रेसवे पर 16 दिसंबर को हुए हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिए प्रयत्नशील हैं। बुधवार को जाबरा टोल प्लाजा पर एडीजी आगरा जोन ने आगरा और अलीगढ़ के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें हादसों को रोकने के लिए तात्कालिक कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई। एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के कॉन्फ्रेंस रूम में हुई बैठक की अध्यक्षता एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की। करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में एडीजी ने हादसों के कारणों को समझने का प्रयास किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने अवैध कट बना लिए हैं। साइड में लगे कंटीले तार काट दिए हैं। एडीजी ने कट को बंद करने और तारों को सही कराने के निर्देश यमुना एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को दिए। वहीं यह तथ्य भी आया कि हादसों का प्रमुख कारण चालक को झपकी आना और कोहरा भी है। तय हुआ कि वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने और वाहन चालकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। टोल प्लाजा से इस संबंध में उद्घोषणा की जाएगी। बैठक में उन ब्लैक स्पॉट पर भी चर्चा की गई जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। एडीजी ने ब्लैक स्पॉट और यातायात के थ्री-ई इमरजेंसी, एजुकेशन और इंजीनियरिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी आगरा रेंज शैलेश पांडे, डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसएसपी अलीगढ़ नीरज जादौन, एसपी ट्रैफिक अलीगढ़ प्रवीण कुमार, एसपी देहात मथुरा सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफ़िक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 21:08 IST
VIDEO: यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों पर लगेगी लगाम.अधिकारियों ने की बैठक, दिए ये निर्देश #SubahSamachar
