मेरठ में एसीएम कार्यालय में एंटी करप्शन का छापा, 5 हजार की रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार
मेरठ में एसीएम फोर्थ कार्यालय में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर चपरासी रणवीर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि कार्यालय से संबंधित कार्य कराने के नाम पर रणवीर ने पीड़ित से पैसे की मांग की थी। पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से इसकी शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी को एंटी करप्शन टीम सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:55 IST
मेरठ में एसीएम कार्यालय में एंटी करप्शन का छापा, 5 हजार की रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार #SubahSamachar