अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस AMACON-2025 16 नवंबर से शुरू

अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से वार्षिक कॉन्फ्रेंस AMACON-2025 का आयोजन 16 नवंबर से किया जा रहा है। यह एसोसिएशन की तीसरी कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें चिकित्सा जगत के विशेषज्ञ विभिन्न बीमारियों, उनके आधुनिक उपचार और जन-जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। कॉन्फ्रेंस में स्ट्रोक, वायु प्रदूषण, निमोनिया जैसे गंभीर विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में डॉ. अशोक उप्पल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी भी दी जाएगी कि किस आयु वर्ग में कौन-सी वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, ताकि बीमारियों से समय रहते बचाव किया जा सके। वहीं, डॉ. रमन और डॉ. वीना चतरथ ने कहा कि एसोसिएशन सड़क हादसों के दौरान प्राथमिक उपचार और तुरंत मदद के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में आम लोगों को सिखाया जाएगा कि हादसे के समय किस प्रकार त्वरित सहायता दी जा सकती है। कॉन्फ्रेंस के दौरान मूवमेंट डिसऑर्डर पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञों ने बताया कि अब दिमाग के लिए भी पेसमेकर उपलब्ध है, जिससे बोलने, चलने या मूवमेंट में कठिनाई झेल रहे मरीजों को राहत मिल सकती है। इस बार कॉन्फ्रेंस में एक नई पहल के तहत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 40 वर्ष से कम आयु के डॉक्टरों के लिए यंग अचीवमेंट अवार्ड भी शुरू किए जा रहे हैं। यह कॉन्फ्रेंस न केवल चिकित्सा क्षेत्र के ज्ञान को नई दिशा देगी बल्कि लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम भी बनेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमृतसर मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस AMACON-2025 16 नवंबर से शुरू #SubahSamachar