दिल्ली में प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज पर भड़के आइसा कार्यकर्ता, प्रदर्शन और नारेबाजी कर मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने दिल्ली में प्रतियोगी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की गई। सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर जुटे आइसा कार्यकर्ताओं ने कहा किएसएससी भर्ती परीक्षा में सुधार, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रक्रिया को बनाए जाने के लिए दिल्ली में चल रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई दमनात्मक कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली में प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज पर भड़के आइसा कार्यकर्ता, प्रदर्शन और नारेबाजी कर मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा #SubahSamachar