VIDEO: घर में कार और बाइक...फिर भी चाहिए राशन, विभाग ने शुरू की जांच

आलीशान कोठी बनी है, घर में चार पहिया गाड़ी है। एक नहीं दो-तीन बाइक और घर में 4-4 कमाने वाले फिर भी फ्री का दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल चाहिए। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आपूर्ति विभाग की जांच में सामने आया है। जिले में 92,119 लोगों ने राशन कार्ड बनवाने में फर्जीवाड़ा किया है। अब ऐसे लोगों का सत्यापन करने वाले विभागीय कर्मचारियों की जांच और कार्रवाई भी होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 18 विभागों ने अपने यहां से डाटा जारी कर यह जानकारी दी है कि कितने राशन कार्ड धारकों के पास चार पहिया और कितनों के पास दो पहिया वाहन है। साथ है तहसील स्तर से जमीन की भी जांच की गई है। जिले में इस समय 7,34,876 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 4,62,804 देहात और 2,72,072 नगरीय क्षेत्र में लाभार्थी हैं। इसमें करीब 9 हजार अंत्योदय कार्ड के लाभार्थी हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी इन लोगों को चिन्हित किया गया है। तहसील स्तर से टीम गठित कर इनकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों की वेरिफिकेशन करने वाले कर्मचारियों को भी चिन्हित कर उनकी भीजांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: घर में कार और बाइकफिर भी चाहिए राशन, विभाग ने शुरू की जांच #SubahSamachar