राजपुरा में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हाइड्रोलिक गैस लोड करने वाला खाली ट्रक पलटा

दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर राजपुरा के गगन चौक से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बुधवार रात हाइड्रोलिक गैस लोड करने वाला एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत राजपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना अंबाला से राजपुरा की ओर आते हुए नालास कट के पास हुई। फ्लाईओवर के नीचे एक तीखी ढलान है, जहां न तो कोई लाइट है और न ही स्पीड ब्रेकर। रात करीब 11-12 बजे गाजियाबाद से आ रहा ट्रक जैसे ही इस ढलान से उतरा, ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक हाईवे के पत्थरों से टकराकर पलट गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 08:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राजपुरा में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हाइड्रोलिक गैस लोड करने वाला खाली ट्रक पलटा #SubahSamachar