Meerut: दौड़ लगाने निकला था युवक, सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला शव

मेरठ। सरधना के मेरठ-करनाल हाईवे पर महावीर यूनिवर्सिटी के पास ब्रहस्पतिवार शाम एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विपिन बालियान पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव काकड़ा, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार विपिन मंगलवार सुबह घर से दौड़ लगाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। शाम राहगीरों ने हाईवे किनारे युवक को मृत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ आशुतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामला संदिग्ध है और हादसा या हत्या, दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। बताया गया कि विपिन कुछ समय से अपने मामा दीपक पुत्र सतवीर के पास गांव दबथुवा में रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन में कोहराम मच गया। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: दौड़ लगाने निकला था युवक, सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला शव #SubahSamachar