धमतरी में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले के नगर पंचायत आमदी में भव्य यूनिटी मार्च (पदयात्रा) का आयोजन किया गया।पदयात्रा आमदी से प्रारंभ होकर पोटियाडीह, मुजगहन, रत्नाबांधा, छत्रपति शिवाजी चौक, शास्त्री चौक होते हुए गांधी चौक पर संपन्न हुई।इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक रंजना साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान मार्ग में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की गई। साथ ही नुक्कड़ सभा और संवाद कार्यक्रम जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि “सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च देश की एकता, अखंडता और विकास का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। आज उनकी जयंती पर हम सबको उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि “यूनिटी मार्च समाज में राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है। युवाओं को सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। पूर्व विधायक रंजना साहूने कहा कि “नगर में इस प्रकार के आयोजन नागरिक सहभागिता और जनजागरूकता को बढ़ाते हैं। यह धमतरी जिले की सामूहिक एकजुटता का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने रन फॉर यूनिटी के संकल्प के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर नशामुक्ति की भी शपथ दिलाई गई और अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। साथ ही लॉन टेनिस में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उपस्थित गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों आदि को एकता की शपथ दिलाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:09 IST
धमतरी में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन #SubahSamachar
