Meerut: सरधना के गोमतीनगर मोहल्ला में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

मेरठ। सरधना कस्बे के गोमतीनगर मोहल्ला में बृहस्पतिवार दोपहर को एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री का मालिक आदिल पुत्र इदरीश, जो तहसील रोड मोहल्ला के कपड़ा व्यापारी हैं, ने बताया कि फैक्ट्री हाल ही में बनाई गई थी और आग लगने के समय कोई मौजूद नहीं था। आग ने पाली डालने पर और भी विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री की दीवार को तोड़ने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री में रखी चादर, धागा, बीम, चरखा आदि सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: सरधना के गोमतीनगर मोहल्ला में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख #SubahSamachar