रोहतक में महिला प्रोफेसर को न्याय दिलाने के लिए बाहरी एजेंसी से जांच की मांग की

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दयानंद चौक पर बुधवार को विवि प्रशासन का पुतला फूंक कर महिला प्रोफेसर को न्याय दिलाने के लिए बाहरी एजेंसी से जांच की मांग की। डॉ. आंबेडकर मिशनरीज विधार्थी एसोसिएशन (एएमवीए) अध्यक्ष नेता विक्रम सिंह डुमोलिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि महिला प्रोफेसर ने रोहतक प्रशासन को शिकायत पत्र दिया ही नहीं है। इस मामले में जांच कमेटी राज्यपाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, महिला आयोग या जिस भी जांच एजेंसी से शिकायत दी है वह निष्पक्ष जांच कमेटी बनाए। नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष सुधीर कुमार सहारन ने कहा कि यूनिवर्सिटी में अब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। छात्रों की इंट्री बैन व छात्रों को डराने के लिए तरह तरह के नोटिस देकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्र नेता दीपक कुमार सावरियां ने कहा कि हम सभी स्वतंत्र बाहरी एजेंसी से जांच की मांग करते है। इस अवसर पर दिनेश , नीरज, विपिन, तरुण, मोहित, रिंकू, रवि, शंभू, इत्यादि ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक में महिला प्रोफेसर को न्याय दिलाने के लिए बाहरी एजेंसी से जांच की मांग की #SubahSamachar