जालंधर में 32 हॉटस्पॉट पर 300 पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” अभियान को और तेज करते हुए शहर के 32 हॉटस्पॉट पर बड़े स्तर पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कसो) चलाया। नशीली दवाओं से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई और जन सुरक्षा को मज़बूत करने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई की निगरानी खुद पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने बाल्टन पार्क पहुंचकर की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनता की शिकायतों और गोपनीय इनपुट के आधार पर बाल्टन पार्क, धनकिया मोहल्ला, आबादपुरा, भारगो कैंप, मंगू बस्ती सहित कुल 32 जगहों को इस अभियान के लिए चिह्नित किया गया। इन क्षेत्रों में नशे से संबंधित गतिविधियों की संभावना के चलते कासो अभियान विशेष रूप से केंद्रित रहा। करीब 300 पुलिस अधिकारियों की टीमों को तैनात किया गया और हर हॉटस्पॉट पर जियो-रैंक अधिकारियों ने अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, वाहनों की जांच और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 04:51 IST
जालंधर में 32 हॉटस्पॉट पर 300 पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया #SubahSamachar
